शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में खेत के पास खेल रहे बालक की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। बालक के माता पिता खेत में रोपा लगा रहे थे, तभी बालक खेत के पास खेलते खेलते गड्ढे में गिर गया, काफी समय तक जब वह पिता को नहीं दिखाई दिया तब जा कर उसकी तलाश की गई।तो खेत के पास गड्ढे में भरे पानी में उसका शव मिला है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ,जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव में यह घटना घटी है। पुलिस के अनुसार रामकुमार रैदास अपनी पत्नी के साथ खेत में रोपा लगाने गया था ,तभी उसके साथ उसका 11 वर्षीय पुत्र अंकित भी साथ आ गया, माता पिता खेत में रोपा लगाने में जुट गए और बालक पास में खेलने लगा।खेलते खेलते अंकित खेत के पास बन रहे एक नए मकान के लिए खोदे गए गड्ढे के पास चला गया ,जिसमें 8 फिट पानी भरा था और उसमें डूब गया।जब काफी देर तक बालक पिता रामकुमार को नहीं दिखा, तब पिता और अन्य लोगों ने बालक की तलाश की, पिता ने पुलिस को बताया कि जब अंकित काफी समय तक हमे नहीं दिखा तो हमने उसकी तलाश की, और पास में बन रहे एक घर के लिए खोदे गए गड्ढे , जिसमें पानी भरा था उसमें बालक की चप्पल दिखाई दी। जिसे देख कुछ अंदेशा हुआ।और पिता ने पानी में कूद कर उसे निकलने की कोशिश की, लेकिन जब तक देर हो चुकी थी। पानी से शव को पिता एवं गांव के अन्य लोगों ने बाहर निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जब तक रात हो गई थी,घटना के बाद परिवार गम में है और गांव में मातम पसरा है।
जयसिंहनगर थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि पानी में डूबने से बालक की मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
0 Comments