Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल का छज्जा गिरा, 50 से अधिक छात्र बाल-बाल बचे,जर्जर भवन की शिकायतें अनसुनी

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा टोला के ग्राम विजहा में स्थित प्राथमिक शाला में एक बड़ा हादसा टल गया। बीते दो दिनों से चल रही बारिश के बीच, 30 साल पुराना जर्जर स्कूल भवन का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हालाकि, गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल में कोई बच्चा उपस्थित नहीं था, जिससे गंभीर जनहानि से बचा जा सका।

गांव के स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों का कहना है कि यह स्कूल भवन लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। बारिश के दिनों में छत से लगातार पानी टपकता है और दीवारों में कई जगह दरारें पड़ चुकी हैं। यह समस्या केवल बाहर से ही नहीं, बल्कि भवन की नींव भी कमजोर हो चुकी है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है।

एक शिक्षिका ने बताया, हमने जर्जर भवन को लेकर विभाग को कई बार सूचना दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह स्थिति बहुत चिंताजनक है और हमें डर है कि यदि इसे नजरअंदाज किया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों का मानना है कि जब भी बारिश होती है, बच्चों की पढ़ाई का माहौल बिगड़ जाता है और यह खतरे की घंटी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा, प्रशासन की लापरवाही गंभीर है। यदि इस पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो यह भवन न केवल बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करेगा, बल्कि उनकी जान के लिए भी खतरा बन सकता है। हमें जिला प्रशासन से मांग करनी चाहिए कि वे जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण कराएं।

इस घटना ने एक बार फिर से जर्जर स्कूल भवनों की सुरक्षा और रखरखाव की आवश्यकताओं को उजागर किया है। शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर अगर स्कूल भवन के मरम्मत का कार्य कराया जाता तो ऐसी घटना नहीं होती, गनीमत रही कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे।

Post a Comment

0 Comments