Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर से महज कुछ दूर में चार जंगली हाथियों ने जमाया डेरा, इधर हाथी की वजह से बंद करना पड़ा शहडोल रीवा मार्ग


 

शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर चार जंगली हाथियों ने आज तड़के 4 बजे एंट्री की है, जिसके बाद वन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस जंगली हाथियों की निगरानी कर रही है,आसपास के क्षेत्र में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है, नगर पालिका क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर यह हाथी अभी मौजूद है। वही दूसरी ओर ब्यौहारी के बन बिहार में शहडोल रीवा मार्ग के बगल में एक हाथी ने तांडव मचाया जिसके बाद शहडोल रीवा मार्ग को देर रात वन विभाग ने बंद भी करवाया था। 

जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव देखा जा रहा है। अब शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले गांव विचारपुर में चार जंगली हाथियों ने रविवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे एंट्री कर ली है। वही दूसरी ओर ब्यौहारी के बन बिहार पर सड़क किनारे एक जंगली हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ की है।मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले गांव विचारपुर में चार हाथियों ने दस्तक देते हुए अपना तांडव जारी रखा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी छत्तीसगढ़ से अनूपपुर पहुंचे थे, जिन्हें 10 दिन पहले ही अनूपपुर के लोगों ने खदेड़ कर उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र भगाया था । अनूपपुर में जब यह हाथी तांडव कर रहे थे तो लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ ने हल्ला करते हुए पहाड़ों से नीचे हाथियों को घुनघुटी वन परिक्षेत्र के शाहपुर के जंगलों में भगाया था। शनिवार की रात शाहपुर के लोगों ने मसाल एवं आग जलाकर इन हाथियों को दूसरी ओर खदेड़ा जिसके बाद अब यह हाथी शहडोल वन परिक्षेत्र के विचारपुर गांव में पहुंच गए हैं। हालांकि दो दिन से लगातार शहडोल एवम उमरिया जिले की वन विभाग की टीमें हाथियों की निगरानी कर रही थी, क्योंकि शहडोल और उमरिया जिले की सीमा पर यह चार जंगली हाथी विचरण कर रहे थे।रविवार की सुबह 10 बजे तक यह हाथी मिनी ब्राज़ील विचारपुर गांव की नर्सरी में मौजूद थे, जिनकी निगरानी के लिए शहडोल वन विभाग की टीम के साथ कोतवाली पुलिस लगाई गई है। आसपास के क्षेत्र में मुनादी भी करवाई जा रही है,विचारपुर की बस्ती के नजदीक इन हाथियों ने अपना डेरा जमाया है,जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है।

वही दूसरा मामला ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के बन बिहार में शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में एक जंगली हाथी का तांडव जारी है। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक एक जंगली हाथी शहडोल रीवा मुख्य मार्ग के किनारे विचरण कर रहा है, वन विभाग और पुलिस की टीम हाथी की निगरानी कर रही है। शहडोल रीवा मुख्य मार्ग को वन विभाग ने पांच बार रात में बंद भी करवाया था कि हाथी सड़क पार कर दूसरी ओर जा सकता है। हालांकि हाथी ने सड़क पर नहीं किया, और शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर बन बिहार में कुछ घरों को हाथी ने तोड़फोड़ की है। रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि वन विहार ढाबे में यात्री बसें ना खड़ी की जाए,हालांकि कल टीम जब मौके पर पहुंची थी तो उन्होंने ढाबा संचालक एवं अन्य लोगों से अपील भी की थी कि यहां पर भीड़ भाड़ ना करें, क्योंकि जंगली हाथी इस क्षेत्र में वितरण कर रहा है।रेंजर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ।



Post a Comment

0 Comments