शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में चार हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है। वन विभाग लगातार हाथियों के मूमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। यह चार जंगली हाथी अब उधिया गांव की बस्ती में घुस गए है, जहां खेतों में लगी भुट्टे एवं अन्य फसल को खा कर खत्म कर दिया है। रात में यह हाथियों का झुंड शहडोल बुढार हाइवे में आ गया था,जिससे शहडोल बुढार हाइवे को कुछ समय के लिए बंद भी करना पड़ा।रात भर 15 घंटे में चार गांव की बस्ती से गुजरते हुए हाथियों ने 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कई घरों व खेतों में नुकसान पहुंचा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चार जंगली हाथियों का मूवमेंट जिले में बना हुआ है । झुंड पहले विचारपुर पहुंचा था और सिंहपुर रोड पार करते हुए, रात में कंचनपुर ,हररी एवं धुरवार गांव की बस्ती के बीच से हो कर हाथी गुजरे है। इस दौरान हाथियों के झुंड ने कई घरों व खेतों को नुकसान पहुंचा है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शहडोल बुढार हाईवे पर धुरवार टोल प्लाजा के पास हाथी आ गए थे। जिसकी वहज से शहडोल बुढार हाइवे को बीती रात कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था।
मंगलवार तड़के चारों हाथी उधिया गांव की बस्ती के अंदर प्रवेश कर काफी तांडव मचाया और सुबह 10 बजे तक इसी क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहे थे, कई घरों में तोड़फोड़ भी हाथियों ने मचाई है। साथ ही साथ हाथियों ने किसानों के खेत में लगी फसलों को भी चौपट किया है, एवं कई छोटी-छोटी बाड़ियों के अंदर भी हाथी घुसे नजर आ रहे है। पुलिस एवं वन विभाग लोगों के घर की छत में खड़े होकर हाथियों की निगरानी करते दिखाई दे रहे है। किसान रमेश ने बताया कि उधिया गांव की बीच बस्ती के अंदर यह हाथी आ पहुंचे है । और हमारी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि हाथियों को जल्द से जल्द यहां से खदेड़ा जाए।
0 Comments