शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के बुढार वन परिक्षेत्र में दोबारा लौटने के बाद दो दिनों तक रहे चार हाथियों ने काफी आतंक मचाते हुए कई घरों में तोड़ फोड़ कर अब फिर अनूपपुर की सीमा में प्रवेश कर चुके है।हाथी अकुवा गांव पहुंच गए है। जो बुढार वन परिक्षेत्र की सीमा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। रेंजर ने कहा हाथी अब अनूपपुर के जैतहरी की ओर बढ़ेंगे।
बुढार वन परिक्षेत्र के हरदी गांव में हाथियों का आतंक देखने को मिला जहां खेत में बने एक पूरे परिवार के घरों में तोड़ फोड़ कर परिवार को हाथियों ने बे घर कर दिया है। जिसका एक वीडीओ भी सामने आया है। जिसमें पूरा परिवार महिलाओं बच्चों बुजुर्गो के साथ टूटे हुए घर के सामने बैठा है। और परिवार ने अपने साथ कुछ बरतन भी रखे है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें जब जानकारी मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची थी, नुकसान हुए वस्तुओं का पंचनामा तैयार किया जा रहा है।
बीते दिनों यह हाथी शहडोल वन परिक्षेत्र से बुढार वन परिक्षेत्र पहुंचे थे, और कुछ दिनों के बाद हाथी अहिरगवां की ओर चले गए थे,लेकिन रात गुजारने के बाद हाथी दोबारा बुढार वन परिक्षेत्र दोबारा लौटे थे,और फिर दो दिनों तक यहां आतंक मचाया और सोमवार की सुबह लगभग 4:00 बजे हाथी अब अनूपपुर के अकुवा
चले गए है। रेंजर सलीम खान ने बताया कि यह गांव बुढार वन परिक्षेत्र की सीमा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है,अब चारों हाथी जैतहरी की ओर बढ़ रहे हैं। रेंजर ने कहा कि अनूपपुर के अधिकारियों को हमने जानकारी दे दी है। वहीं बुढार वन्य परिक्षेत्र में कई घरों में हाथियों ने तोड़फोड़ मचाई है,वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पंचनामा तैयार कर हम राजस्व विभाग को इसकी जानकारी दे रहे हैं। हुए नुकसान का मुआवजा देने का कार्य राजस्व विभाग करेंगे ।
0 Comments