Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी में मछली पकड़ रहा युवक बाढ़ के थपेड़ो में बहा,एसडीआरएफ कर रही तलाश

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बारिश के सीजन में नदी में मछली पकड़ रहा एक युवक बाढ़ के थपेड़ों में बह गया, घटना सोमवार दोपहर की है ,और अगले दिन मंगलवार दोपहर तक रेस्क्यू टीम युवक की तलाश करती रही लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के गोडारू घाट की है।मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।


पुलिस ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के महुआ टोला का रहने वाला युवक रुस्तम सिंह गोड (24)अपने कुछ साथियों के साथ सोन नदी के गोडारू घाटमें सोमवार दोपहर मछली पकड़ने पहुंचा था।उसके आसपास उसके अन्य दोस्त खड़े होकर बंसी से मछली पकड़ रहे थे।तभी रुस्तम नदी के पानी में खड़ा हो कर मछली पकड़ने लगा ,और उसके अन्य दोस्त पानी से बाहर थे, उसके साथियों ने उसे कहा कि पानी से बाहर आ जा लेकिन रुस्तम मानने को तैयार नहीं था। और नदी के कम बहाव में खड़ा हो कर मछली पकड़ने में व्यस्त था। तभी अचानक सोन नदी में पानी का बहाव तेज हुआ और बाढ़ आ गई, जिसे देख रुस्तम के अन्य दोस्त जो पानी से बाहर थे ,वह तुरंत दूर हो गए। लेकिन रुस्तम बाढ़ के थपेड़ों में बह गया। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की ,लेकिन पानी के तेज बहाव से उनकी कोशिश नाकाम रही।घटना के बाद रुस्तम के दोस्तों ने गोहपारू पुलिस को मामले की जानकारी दी, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलवाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन देर शाम तक पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम सर्चिंग करती रही लेकिन नदी के तेज बहाव में बहा युवक का पता नहीं चल पाया, मंगलवार सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू टीम मौके पर दोबारा पहुंच कई किलोमीटर तक सर्चिंग कर रही है,लेकिन नदी के तेज बहाव में 24 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को लापता युवक नहीं मिल पाया है।

एसडीआरएफ प्रभारी कोमल सिंह ने बताया कि लगातार हम रेस्क्यू कर रहे हैं, हमारी टीम घटना स्थल से कई किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर चुकी है, लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल पाया है। घटना को 24 घंटे से अधिक समय गुजर गया है, हम लापता युवक की तलाश में लगे है।





Post a Comment

0 Comments