शहडोल।सावन के इस पावन माह में, शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में पहली बार आयोजित हो रहा मेले ने शहर की संस्कृति और उत्सवधर्मिता को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने का प्रयास किया है। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और उपाध्यक्ष डोली शर्मा ने मंगलवार दोपहर को रिबन काटकर इस मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद, मेले में दर्शकों की भीड़ जुटने लगी है और इसका उत्साह देखने लायक है।यह मेला एक माह तक चलेगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन, व्यापार और स्वादिष्ट खाने-पीने का भरपूर आनंद लिया जा सकेगा। मेले में विशेष छूट के साथ छोटे और बड़े घरेलू सामान की बिक्री की जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा।
बाणगंगा मेले की विशेषता यह है कि यहाँ पर पारंपरिक झूलों के साथ-साथ आधुनिक फन वर्ल्ड और डिजनीलैंड जैसे आकर्षण भी मौजूद हैं। दर्शकों को हर शाम मस्ती और खान-पान का उत्सव मनाने का अद्वितीय अवसर मिलेगा। मेले में एक खास आकर्षण विदेशी जलपरियों का आगमन भी है, जो मेले के अंदर बने समुद्र में तैरती नजर आएंगी।
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने उद्घाटन के बाद कहा, यह मेला सावन माह में लगाया गया है और सावन के झूले झूलने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं। हम कोशिश करेंगे कि हर साल सावन माह में ऐसे मेलों का आयोजन हो।
उपाध्यक्ष डोली शर्मा ने कहा, मेले में आकर मुझे अच्छा लगा और इस तरह के मेले का आयोजन शहर में होता रहे तो हमारे नगर वासी मेले का आनंद लेंगे।
0 Comments