शहडोल। संभागीय मुख्यालय के परिवहन कार्यालय की व्यवस्था लंबे समय से पटरी से उतरी हुई है। पिछले कई सालों से प्रभारी पर चल रही आरटीओ ऑफिस की व्यवस्था पहले ही पटरी से उतर चुकी थी । उसके बाद अब जब नए नियमित अधिकारी की तैनाती संभागीय मुख्यालय के महत्वपूर्ण परिवहन कार्यालय में हो गई है इसके बावजूद भी व्यवस्था सुधरती नहीं दिख रही है। सड़क पर दौड़ते कंडम वाहन और न जाने कितने नियम तोड़ रहे वाहनों की जांच आज भी अधूरी पड़ी है । महत्वपूर्ण आरटीओ ऑफिस में प्राइवेट आदमियों का बोल वाला है, जो महत्वपूर्ण कर देख रहे हैं। ऐसे कार्यों को छोड़ अधिकारी दो पहिया शोरूम जाकर दबिश दे रहे हैं । यह अच्छी बात है कि टैक्स चोरी पकड़ी जा रही है , लेकिन मेन व्यवस्था की अनदेखी करना और कार्य से विमुख होना चर्चा का विषय बनता जा रहा है । यह भी कहा जा रहा है कि यह सब सेटिंग का खेल तो नहीं, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई नया अधिकारी आता है तो थोड़ा तेजी दिखता है , उसके बाद सब कुछ सेटिंग में दब कर रह जाता है।
0 Comments