शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान हुई दर्दनाक दुर्घटना में जान गंवाने वाले आरक्षक महेश पाठक को सोमवार को उनके गृह ग्राम रीवा में अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान माहौल गमगीन रहा। रीवा एसपी, शहडोल सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी, कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान सीएसपी और टीआई की आंखें नम हो गईं।गौरतलब है कि रविवार दोपहर करीब दो बजे ड्यूटी के दौरान दादू कंपनी की बस ने आरक्षक को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।शहर की यातायात व्यवस्था पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने सवाल खड़े करते हुए ट्रैफिक टी आई को निलंबित करने की मांग की थी।


0 Comments