Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में युवक का शव कुएं में उतराता मिला, मंगलवार से था लापता

 


शहडोल।सादिक खान 

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक का शव बुधवार दोपहर कुएं में उतराता हुआ मिला। युवक मंगलवार से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

मदन एजेंसी के पीछे स्थित शास्त्री भवन परिसर में ही बने कुएं के पास युवक की चप्पल पड़ी देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब कुएं में झांककर देखा गया तो युवक का शव पानी में उतराता मिला। इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी।

मृतक की पहचान राज बकसरिया (18 वर्ष) पिता राजन बकसरिया, निवासी खैरहा, हाल निवास वार्ड नंबर 15 मदन एजेंसी के पीछे शास्त्री भवन के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments