शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में रहने वाला मनोज सिंह का परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है। परिवार ने बताया कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है और गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण परिवार भयभीत है और चार दिनों से अपने 16 वर्षीय बेटे को कोचिंग तक नहीं भेज पा रहा है।
पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन वह आए दिन रंजिशवश घर के बाहर आकर हंगामा करता है। रात के वक्त हथियारनुमा डंडा लेकर घर के सामने खड़े होकर धमकाने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। परिवार ने सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिसमें बीते दिनों की घटनाएं स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है।
पिंकी सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने उनके पुत्र को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे डरे सहमे बच्चे ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई, जिसके बाद से माता-पिता ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे कोचिंग भेजना बंद कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।परिवार अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

0 Comments