Ticker

6/recent/ticker-posts

रनिंग कर्मचारियो के हितो का रखा जाएगा ध्यान, बैठक में कई निर्णय हुए पारित

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। मंडल समन्वयक एवं संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री की उपस्थिति में मजदूर कांग्रेस एवं प्रशासन के मध्य प्रथम मंडल स्तरीय रनिंग मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमे डीआरएम राजमल खोइवाल, एड़ीआर एम, सीनियर डीपीओ, सीनियर डीओ एम, सीनियर डी ईई तथा डीपीओ प्रमुख रूप से मौजूद थे।

बैठक में रनिंग कर्मचारियों के हित में कई आदेश पारित हुए, जिसमे मिनिमम किलोमीटर भत्ता 120 की प्रक्रिया तेज होगी एवं जल्द ही फायदा मिलेगा। सभी लॉबी के वर्किंग के लिए जे पी ओ बनेगा। मजदूर कांग्रेस लगभग 250 - 300 सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट को लोको पायलट के पद पर प्रमोशन करवा कर आठवां वेतन आयोग का लाभ भी दिलवाएगी। रनिंग कर्मचारियों को पायलट जाने के लिए स्पेशल ड्यूटी पास ( GP-59 ) या कार्ड पास बनेगा। एस ई सी आर के पूरे जोन में सिगनल का हैंडबुक एवं स्टेशन का लेआउट का बुक मिलेगा अपने अपने सेक्शन का वर्किंग के अनुसार किसी को ले आउट बनाने के लिए फॉर्स नहीं किया जाएगा तथा *रनिंग रूम सुधार प्रक्रिया में सबसे पहले बिलासपुर रनिंग रूम की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा रनिंग से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में मीटिंग में मजदूर कांग्रेस डिविजनल रनिंग शाखा अध्यक्ष टी रमेश बाबू , सचिव आर के यादव , रायगढ़ रनिंग शाखा सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव , शहडोल रनिंग शाखा से सचिव प्रभास कुमार जी एवं दिवाकर तिवारी और मनेन्द्रगढ़ से शाखा सचिव आलम खुर्शीद शामिल हुए।


Post a Comment

0 Comments