Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या दर्शन कर लौट रहे परिवार का वाहन पेड़ से टकराया ,तीन महिलाओं की मौके पर मौत, चार की हालत गंभीर



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल । जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, यह सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, और अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे,तभी वाहन रास्ते में पेड़ से टकराया। 

घटना की जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। चार की हालत गंभीर बताई गई है,जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना के जोरा गांव के पास चार पहिया वाहन तूफ़ान क्रमांक सीजी 10 बीपी 8657 सड़क किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ से टकरा गया, जिससे यह घटना घटी,वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई ,पुलिस के अनुसार वाहन में कुल 20 लोग सवार थे,चालक के अलावा सभी महिला एवं बच्चे शामिल है।

घटना सोमवार की सुबह 4:40 बजे हुई है। घायलों ने पुलिस को बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और अयोध्या से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस एवम पुलिस वाहनों से ब्यौहारी अस्पताल भिजवाया है,चार की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। 

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला गायत्री कवर 55 मालती पटेल 50 एवं इंदिरा बाई की मौके पर मौत हो गई है। चार की हालत गंभीर है,जिन्हें सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया है। मृतक के परिवारों को फोन पर सूचना दी गई है ,वह ब्यौहारी के लिए रवाना हुए हैं। तूफान वाहन लेकर सभी महिलाएं अयोध्या दर्शन करने गई थी और वापस छत्तीसगढ़ लौट रही थी तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है। 




Post a Comment

0 Comments