Ticker

6/recent/ticker-posts

मवेशी चरा रहा था शख्स ,तभी आ गई ट्रेन चपेट में आने से हुई मौत, ब्यौहारी पुलिस कर रही जांच



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।घटना ब्यौहारी के झारौसी गांव में हुई है ।

पुलिस ने बताया कि झारौसी गांव के रहने वाले रामकरण कोल पिता बुलचु कोल (45) गांव के अंदर से गुजरी रेलवे लाइन के पास मवेशी चरा रहे थे, तभी इस दौरान ट्रैक में ट्रेन आ गई, जिसे देख रामकरण ने अपने मवेशियों को ट्रैक से हटाने की कोशिश की मवेशी तो सारे ट्रैक से हट गए लेकिन रामकरण ट्रेन की चपेट में आ गए और उन्हें इंजन का काफी जोर झटका लगा जिससे वह काफी दूर जा गिरे, घटना के तुरंत बाद आसपास खड़े लोग मौके पर पहुंचे तो रामकरण की सांसे चल रही थी, इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की डायल हंड्रेड को मामले की जानकारी दी गई। 

जानकारी लगने के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड घटना स्थल पहुंची और तत्काल घायल को हंड्रेड डायल से ब्यौहारी सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास मवेशी चरा रहे, रामकरण ट्रेन की चपेट में आ गए उपचार के लिए पुलिस ने उन्हें अस्पताल लाया था, लेकिन उनकी मौत हो गई है।अस्पताल से तहरीर जारी हुई है,मामले पर हमने मर्ग कायम किया है । सोमवार सुबह पीएम की कार्यवाही करवाई जा रही है,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बताया की झारौसी गांव में बस्ती के बीच से रेलवे लाइन गुजरी है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं ,यह पहली घटना नहीं है पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।




Post a Comment

0 Comments