शहडोल। सादिक खान
शहडोल। एक छात्र को थाने से निकलते हुए रील बनाना काफी महंगा पड़ गया,उसने थाने से निकलते हुए एक रील बनाई, जिसमें उसने गाना लगाया,लगे माफिया कदे जेल कदे बेल लगे माफिया, रील बना कर छात्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की,उसके बाद वह वीडियो लोगों ने डाउनलोड कर वायरल कर दिया। वीडियो थाना प्रभारी तक पहुंचा तो थाना प्रभारी ने छात्र को थाने बुला कर उसकी क्लास ली और माफी नाम भी लिखवाया। मामला जयसिंहनगर थाने का है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के डेंगरहा गांव का रहने वाला छात्र हर्ष पांडे जो कॉलेज का फाइनल ईयर स्टूडेंट है। बीते दिन वह अपने एक साथी के साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत करने जयसिंहनगर थाने पहुंचा था, मारपीट की रिपोर्ट करने के बाद हर्ष थाने से निकलते हुए अपने साथी से एक वीडीओ रील बनवाई और उसमें गाना लगाया,लगे माफिया, कदे जेल, कदे बेल,लगे माफिया , और उसे अपने इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में अपलोड कर दी। कुछ लोगों ने इस वीडियो रील को डाउनलोड कर लिया और थाना प्रभारी को यह वीडियो दे दिया।इसके बाद पुलिस ने युवक का पता लगाया ,पहचान की गई तो युवक की पहचान हर्ष पांडे के रूप में हुई, थाना प्रभारी ने बताया कि हर्ष के एक साथी के साथ बीते दिनों मारपीट हुई थी, जिसकी रिपोर्ट कराने हर्ष थाने आया था, और निकलते समय उसने रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया में वायरल हुई।
जानकारी लगते ही थाना प्रभारी जयसिंहनगर अजय कुमार बैगा ने युवक को थाने बुलाया और उसकी क्लास लेते हुए उसे समझाइए दी गई, इसके बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर एक माफी नाम भी लिखा है। हर्ष को अंदाजा नहीं था कि उसे रील बनाना कितना महंगा पड़ेगा, उसने अनजाने में यह वीडीओ रील बनाकर सोशल मीडिया में साझा की थी, उसके बाद उसने उसे डिलीट कर एक माफी नामा लिखा है उसमें उसने अपनी गलती मानते हुए, ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही है,पुलिस का कहना है कि हर्ष पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है, वह एक छात्र है,और उसने अनजाने में ऐसी रील बनाई थी।
0 Comments