शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बारिश के सीजन में नदी में मछली पकड़ रहा एक युवक बाढ़ के थपेड़ों में बह गया था। जिसका शव तीसरे तीन 30 किलोमीटर दूर मिला है।घटना सोमवार दोपहर की थी ,घटना के बाद एसडीआरएफ एवं पुलिस लापता युवक की तलाश में लगी थी जिसका शव आज बुधवार सुबह बेल्हा गांव में पुलिस एवं रेस्क्यू टीम को मिला है। पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक से लगातार रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस सर्चिंग कर रही थी नदी में तेज बहाव था जिसकी वजह से युवक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई , बहते बहते वह 30 किलोमीटर दूर पहुंच गया और आज युवक के शव को रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है । घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के गोडारू घाट की थी।
पुलिस ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के महुआ टोला का रहने वाला युवक रुस्तम सिंह गोड (24)अपने कुछ साथियों के साथ सोन नदी के गोडारू घाटमें सोमवार दोपहर मछली पकड़ने पहुंचा था। आसपास सभी दोस्त खड़े होकर बंसी से मछली पकड़ रहे थे।तभी रुस्तम नदी के पानी में खड़ा हो कर मछली पकड़ने लगा ,और उसके अन्य दोस्त पानी से बाहर थे, उसके साथियों ने उसे कहा कि पानी से बाहर आ जा लेकिन रुस्तम मानने को तैयार नहीं था। और नदी के कम बहाव में खड़ा हो कर मछली पकड़ने में व्यस्त था। तभी अचानक सोन नदी में पानी का बहाव तेज हुआ और बाढ़ आ गई, जिसे देख रुस्तम के अन्य दोस्त जो पानी से बाहर थे ,वह तुरंत दूर हो गए। लेकिन रुस्तम बाढ़ के थपेड़ों में बह गया। युवक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की ,लेकिन पानी के तेज बहाव से उनकी कोशिश नाकाम रही।
घटना के बाद रुस्तम के दोस्तों ने गोहपारू पुलिस को मामले की जानकारी दी, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलवाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन दो दिनों तक तलाश करने के बाद भी रेस्क्यू टीम को सफलता हाथ नहीं लगी और बुधवार सुबह घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर पर युवक का शव रेस्क्यू टीम को मिला है। पुलिस मामले पर मर्ग कायम कर जांच करने की बात कह रही है।
0 Comments