शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोमवार को यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत स्कूली वाहनों की जांच की, जिसमें 35 वाहनों की जांच के दौरान 10 वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी शिवेंद्र राम भगत एवं सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई।
यातायात प्रभारी शिवेंद्र राम भगत ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा, सीखने और जागरूकता फैलाने के लिए यह आवश्यक है कि हम नियमित जांच करें। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
जांच के दौरान कॉन्वेंट स्कूल के सामने स्थित 35 स्कूली वैन की बारीकी से जांच की गई, जिसमें से 10 वाहनों में आवश्यक कागजात और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। सूबेदार प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस दौरान इन 10 वाहनों से कुल पांच हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।साथ ही, वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया है।
0 Comments