Ticker

6/recent/ticker-posts

बुढार थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात: पकरिया गांव की घटना



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, जहां एक बार फिर से दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। पकरिया गांव के निवासी सुरेश सोनी के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चाँदी के जेवर एवं नगद चोरी कर लिए। इस घटना ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना की जानकारी के अनुसार, सुरेश सोनी ने बताया कि वह अपने घर से थोड़ी देर के लिए बाहर गए थे, इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सुरेश ने बताया, मैंने घर लौटने पर देखा कि ताला तोड़ा हुआ है और घर के अंदर सब कुछ बिखरा पड़ा है। मेरे पास जो सोने-चाँदी के जेवर और नगद थे, उनकी कुल कीमत तीन लाख से अधिक है। जिसे चोर अपने साथ ले गए है।पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम हो गई हैं और पुलिस का पर्याप्त ध्यान नहीं है। गांव के एक अन्य निवासी रामदास ने कहा, पिछले कुछ महीनों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।


Post a Comment

0 Comments