शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र बिजौरी गांव में मुड़ना नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। युवक मछली पकड़ रहा था, तभी वह नदी के गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तब जा कर परिजनों ने उसकी खोजबीन की ,तब कही जा कर घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव जहां दो नदियों का संगम है। वहा युवक शीतल सिंह पिता लल्लू सिंह (30)निवाशी बिजौरी मछली पकड़ने गया था। युवक सोन एवं मुड़ना नदी के संगम के पास मुड़ना नदी में खड़े हो कर बंशी से मछली पकड़ रहा होगा, तभी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा और वह नदी के गहरे पानी में गिर गया । जहां एक बड़ा पत्थर में युवक फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।परिजनों के अनुसार युवक जिस समय पानी में डूबा उस दौरान कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था।
जब युवक काफी समय तक घर नहीं आया तब जा कर परिजनों ने उसकी तलाश की, तब कही जा कर युवक का शव मुड़ना नदी में पत्थर में फंसा युवक का शव दिखा। जिसे देख परिजन चीख पुकार करने लगे, आस पास तलाश में गए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा और पीएम के लिए शव को अस्पताल लाया गया है।घटना में थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
अब लोगों ने मत्स्य विभाग के अधिकारी पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि 15 अगस्त तक मछली पकड़ना गैरकानूनी है,जगह-जगह लोग नदी तालाब में बारिश के समय मछली पकड़ते हैं। और ऐसी घटनाएं हो रही हैं,विभाग इस पर ध्यान नहीं देता। अगर विभाग ने कार्यवाही की होती तो शायद ही लोग मछली पकड़ने नदी या तालाब जाते।
0 Comments