शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भमरहा गांव में पुलिस ने एक घर की बाड़ी से गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार, मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राम बोध साहू नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई, जहां गांजे का एक बड़ा पेड़ पाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जानकारी एक मुखबिर से मिली थी, जिसने उन्हें सूचित किया था कि आरोपी अपने घर के बाड़ी में गांजे की खेती कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें मात्र एक ही पेड़ मिला, जिसकी ऊंचाई लगभग 8 फीट थी। इस पेड़ से प्राप्त गांजे के फल का वजन डेढ़ किलो बताया गया है।
कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया
ब्यौहारी थाना प्रभारी, अरुण पांडे ने कहा, हमें एक विश्वसनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि गांजे की खेती अवैध है और इसके पीछे के अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना है,जिसकी लंबाई 8 फिट है।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को पेड़ को पहचानने में भी काफी प्रयास करना पड़ा, क्योंकि उस बाड़ी में आरोपी ने कई अन्य पेड़ भी लगा रखे थे । गांजे की गंध से पुलिस ने इस पेड़ की पहचान की, और उसे वहां से निकलवा कर पुलिस ने जप्त कर थाने लाकर कार्यवाही की है।
शहडोल जिले में गांजे का पेड़ पहली बार नहीं मिला है। बीते सालों पहले भी गोहपारू पुलिस ने गांजे के कई बड़े पेड़ एक खेत से जप्त किए थे, जिसकी लंबाई लगभग 8 फिट तक थी। कई बार इस तरह की करवाई जिले में पहले भी की जा चुकी है।
0 Comments