शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक किशोर के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने चंद घंटों में सफलता हासिल की है। ब्यौहारी पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटा गया मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद कर ली। यह घटना वन बिहार के पास घटी, जब 16 वर्षीय किशोर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार, किशोर अपने भाई के साथ टिहकी से घर लौट रहा था, तभी उसके भाई को बाथरूम जाने की आवश्यकता महसूस हुई। किशोर सड़क पर अकेला बाइक में बैठा था, तभी अचानक तीन बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और किशोर को डरा-धमका कर उसका मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद किशोर के भाई जब तक मौके पर आया, तब तक सभी आरोपी वहां से भाग चुके थे।
घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा,और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तुरंत पुलिस ने गंभीरता दिखाई और कुछ घंटों में ही आरोपियों को ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं नगद रुपए बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा, हमने आरोपियों की पहचान करते हुए तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में सागर बारगाही, बालकिशन शुक्ला और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई दो बाइकों और आरोपियों के दो मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने लूटे गए मोबाइल और नगद राशि तीन हजार को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने कहा, हम अपराधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह गिरफ्तारी हमारी तत्परता का प्रमाण है।
0 Comments