शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर के धुरवार टोल प्लाजा के पास भोपाल से आई एन सी बी की टीम ने एक कुंटल से अधिक मात्रा में ट्रैक्टर ट्राली से गांजा बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर भोपाल से टीम शहडोल पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कारवाही को अंजाम दिया है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई गई है।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि भोपाल एन सी बी से शहडोल एक विशेष टीम पहुंची थी। जिसने सोहागपुर पुलिस के सहयोग से धुरवार टोल प्लाजा के पास एक ट्रैक्टर को रोका चेकिंग के दौरान ट्राली, क्रमांक MP16 AD 3402 में छुपाया गया गांजे का जखीरा बरामद किया गया है। जिसका वजन एक कुंटल 26 किलो है। पुलिस के अनुसार कुल गांजे की कीमत लगभग चार लाख से अधिक है। यह कारवाही मुखबिर की सूचना के आधार में की गई है। उन्हों ने आगे कहा कि भोपाल से आई टीम को इसकी जानकारी मिली थी, और सोहागपुर पुलिस के साथ गांजे की जप्ती की गई है।
पकड़े गए आरोपियों में मूलचंद पाल निवाशी बांदा एवं कालू खंगार शामिल है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली में उड़ीसा के सोनपुर से गांजा लोड कर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले ले जा रहे थे।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में यह भी कहा कि ट्रैक्टर ट्राली में गांजे को बेस ने नीचे छुपा कर ले जा रहे थे। आरोपियों ने सोचा था कि ट्रैक्टर को पुलिस ध्यान नहीं देगी ,और वह आराम से गांजे की तस्करी कर लेगे। लेकिन भोपाल से आई विशेष टीम ने उनके मनसूबे में पानी फेर दिया।
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा ट्राली में गांजा छुपा कर ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड मंगवाए जा रहे है। अभी पूछताछ जारी है । आरोपीयो की संख्या अभी बढ़ सकती है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
0 Comments