शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बाणसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है, सोमवार रात बेबी एलीफेंट के साथ एक हाथी शहडोल रीवा मार्ग में आ गया ,जिससे शहडोल रीवा मार्ग को पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने बंद करवा दिया था। हाथी की निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैनात की गई है, वहीं पुलिस भी वन विभाग का साथ दे रही है।
दो दिनों पहले ही देवलौंद बाणसागर के वार्ड नंबर सात में दो जंगली हाथियों ने काफी तांडव मचाया था,और घरों में तोड़ फोड़ कर फसलों को नुकसान किया था। तीन एकड़ से अधिक फसल हाथियों ने नष्ट कर दी थी। जिससे अब ग्रामीण किसानों में काफी गुस्सा है।सोमावर रात तकरीबन 8 बजे एक बेबी एलीफेंट के साथ हाथी शहडोल रीवा मार्ग में आ पहुंचा। वन विभाग की टीम हाथियो की निगरानी कर रही थी।
शहडोल रीवा मार्ग में हाथियों ने जैसे दस्तक दी, तो तुरंत ही वन विभाग ने पुलिस की मदद से शहडोल रीवा मार्ग को बंद करा दिया,जिससे शहडोल से रीवा जाने वाले मार्ग में वाहनों का लंबा जाम लग गया था।हाथियों ने सड़क किनारे लगे बोर्ड को भी तोड़ दिया है।थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि वन विभाग की सूचना के बाद हम अपनी टीम के साथ समधिन नदी के पास पहुंचे थे। जहां बेबी एलीफेंट के साथ एक हाथी
शहडोल रीवा मार्ग पर खड़ा था। वन विभाग की सहायता से हमने मार्ग को बंद करवाया।कुछ समय के लिए मार्ग बंद किया गया था। जब हाथी सड़क से नीचे जंगलों में चले गए तब मार्ग से आवागमन शुरू हो सका।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर शेष मणि शर्मा ने कहा कि शहर गढ़ में दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट पिछले एक साल से है। लेकिन झुंड से भटक कर दो हाथी बाणसागर में आ गए है। जिन्होंने पिछले दिनों घर व खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा था। आज मुख्य मार्ग में हाथी आ गए थे, जिन्हें जंगल की ओर खदेड़ा गया है। अभी हाथी बाणसागर समधिन नदी के आसपास ही हैं। हम लगातार मुनादि कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
0 Comments