शहडोल। सिंहपुर रोड पर स्थित पोडा नाला के समीप बीती रात एक टेंपो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक को मामूली चोट आई। इस घटना को देख ड्यूटी से वापस लौट रहे दो पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना उस समय हुई जब प्रधान आरक्षक मनीष सिंह और आलोक सिंह अपने कार्यस्थल से लौट रहे थे।
पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह वापस शहडोल लौट रहे थे।तभी अचानक एक ऑटो सामने ही पलट गया।जब हमने ऑटो देखा तो चालक फंसा हुआ था। हमने बिना समय गवाएं तुरंत उसे बाहर निकालने का फैसला किया, मनीष सिंह ने कहा। आलोक सिंह ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और बताया, हमारी प्राथमिकता थी कि चालक को कोई गंभीर चोट न आए। हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के बाद वाहन को सीधा करने में भी मदद की
।
0 Comments