Ticker

6/recent/ticker-posts

लग्जरी कारों की वायरिंग चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, झाड़ियां में छुपा कर रखा था,,,

 


शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने आखिरकार लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी कर उन्हें जलाकर कॉपर बिक्री करता था। बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित मोटर गैरेज से कारों की वायरिंग तोड़ कर चोरी का मामला सामने आया था, घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है,और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देता था।

थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित अनवर मोटर एवं सानू मोटर गैरेज से लग्जरी 9 कारों की वायरिंग चोरी का मामला सामने आया था। मोटर गैरेज संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सैफ उर्फ शेख साहिल पिता शेख मोहम्मद 26निवाशी वार्ड नंबर पांच पठानी बस्ती का रहने वाला है।सीसीटीवी फुटेज में वह लग्जरी कारों से वायरिंग तोड़कर चोरी करता दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लग्जरी कारों से चोरी की गई वायर को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आकाशवाणी के समीप तालाब में लगी झाड़ियां के बीच कारों की वायरिंग चोरी कर छुपाया हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच माल बरामद किया। आरोपी ने एक और चोरी करना कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाणगंगा मैदान पर स्थित हार्डवेयर दुकान से हुई, जी आई तार की चोरी कर चुका है। पुलिस ने चोरी किया गया जी आई तार भी आरोपी से बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है, और नशे के शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था।










Post a Comment

0 Comments