शहडोल सादिक खान
शहडोल। जैतपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी पर मामूली धाराओं में अपराध दर्ज था,लेकिन जब आरोपी की गिरफ्तारी हुई तो पुलिस ने उसके बारे में पता लगाया, अब पुलिस खुद हैरान रह गई । क्योंकि आरोपी एक बड़ा ठग बज है, जिस पर लगभग दो करोड रुपए से अधिक की साइबर ठगी के आरोप है।
जैतपुर पुलिस ने ग्राम भठिया निवासी अनुज शुक्ला नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की सायबर ठगी के आरोप हैं, जिस संबंध में कई जिलों में उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि आरोपी युवक के ठगबाज होने का खुलासा उस समय हुआ जब जैतपुर निवाशी सूर्य प्रकाश पांडेय की शिकायत पर जैतपुर थाने में युवक के विरुद्ध धारा 296 बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। यह मामला सोशल मीडिया में अनर्गल रील बनाने व गाली गलौज करने पर दर्ज किया गया था। लगातार अनुज गाली गलौज कर सोशल मीडिया में पोस्ट करता था,पुलिस ने उस पर मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया, जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाल गया तो वह एक बड़ा ठग बाज निकला।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुज के क्रिमिनल रिकार्ड खंगाले गए तो पता चला कि वह तो सायबर का बड़ा ठगबाज है। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ अनूपपुर, उमरिया और जबलपुर सहित कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। तीन दिन पहले ही जबलपुर जिले के थाना पाटन में उसके खिलाफ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर और योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये ठग चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित जिलों को सूचना भेज दी गई है, ताकि वहां दर्ज प्रकरणों की विवेचना आगे बढ़ाई जा सके।
थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि जैतपुर के रहने वाले सूर्य प्रकाश पांडे को सोशल मीडिया में आरोपी गाली गलौज कर रहा था, शिकायत पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। अनुज का रिकॉर्ड खंगाला गया तो वह एक बड़ा ठग बाज निकला है। जिन थानों में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज है उन थानों में आरोपी की गिरफ्तार होने की हमने जानकारी भेजीहै।
0 Comments