शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में चंबल के तर्ज में रेत की चोरी हो रही है, जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो माफियाओ ने स्थानीय लोगों को धमकाया और मारपीट करने की भी कोशिश की है, ऐसा लोगों का आरोप है,वीडियो सोशल मीडिया में ग्रामीणों ने वायरल किया है। और कार्यवाही की मांग की गई है।
गोहपारू थाना क्षेत्र के रतहर गांव का यह वीडीओ बताया गया है।जहां स्थित गुलगुल नदी से रेत की चोरी हो रही है। उत्तम का कहना है कि दिन रात माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते है। आज शुक्रवार तड़के कई ट्रैक्टर गुलगुल नदी में लगे थे, और रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
तभी स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो माफियायो ने ग्रामीणों को जान से मार देने की धमकी दी एवं धमकाया भी है। स्थानीय लोगों ने रेत लोड ट्रैक्टर का वीडियो बनाया और चालक से बातचीत कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है,और कार्यवाही की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोहपारू थाने में पदस्थ एक आर शर्मा की मिली भगत से यहां माफिया रेत की चोरी कर रहे है। एक ग्रामीण ने कहा कि हमने कई बार इस मामले की पुलिस से शिकायत की है।लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, जिससे माफियायो के हौसले आए दिन बुलंद हो रहे हैं। और रेत की चोरी लगातार बढ़ती जा रही है । रेत माफिया ट्रैक्टर गांव के अंदर से काफी तेज रफ्तार में निकलते हैं,जिससे लोगों की जान का भी खतरा बना रहता है।
गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने कहा मैने अभी कुछ दिनों पहले ही गोहपारू थाने का प्रभार लिया है।अगर ऐसा हुआ है,तो हम कारवाही करेंगे। रेत चोरी नहीं होने देगे,अगर कोई वाहन रेत चोरी में मिलता है तो उस पर कड़ी कारवाही की जाएगी।
0 Comments