शहडोल। सादिक खान
शहडोल। नगर पालिका शहडोल ने बुढार रोड ओपीएम बाड़ा स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है। यह निर्माण विजय लहोरनी द्वारा किया जा रहा था, जिसे नगर पालिका ने पिछले एक वर्ष से अवैध ठहराते हुए निर्माण को रोकने के लिए कई बार चेतावनी दी थी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने प्रेस को बताया, हमने लहोरनी को लिखित और मौखिक दोनों तरीके से समझाने की कोशिश की कि वे अपने निर्माण कार्य को अविलंब बंद करें। लेकिन उन्होंने ना तो कोई जवाब दिया और ना ही वैधता के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त की। पिछले एक साल में बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तब नगर पालिका ने ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया।
इस कार्रवाई में नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल ने भी अपनी भूमिका निभाई। शरद द्विवेदी और पुनीत त्रिपाठी जैसे विशेषज्ञों ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान दिया। द्विवेदी ने कहा, हमारी प्राथमिकता है कि स्थानीय निवासियों को सुरक्षित और नियोजित विकास का आश्वासन दिया जाए। अवैध निर्माण केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
0 Comments