Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी में हाथियों का तांडव जारी, खेतों में लगी फसलों को किया बर्बाद,घर छोड़ कर भागे लोग

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड लगातार लोगों की फसलों को बर्बाद कर रहा है, पिछले 1 साल से जंगली हाथियों का तांडव इस क्षेत्र में बरकरार है। ग्रामीण किसान जिससे काफी परेशान है लेकिन वन विभाग हाथियों को यहां से खदेड़ने में नाकाम है। अब हाथियों का झुंड पश्चिम ब्यौहारी आ पहुंचा है। लोगों ने पटाखे फोड़ कर हाथियों को भगाने की कोशिश की है। 

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी लगभग एक दर्जन से अधिक संख्या में अनहरा नादव गांव पहुंचे थे, खेतों में लगी फसलों को हाथियों ने चौपट कर दिया है, रमेश ने कहा कल रात तकरीबन 7 बजे हाथियों का झुंड अचानक गांव की ओर आ पहुंचा, जिसे देख ग्रामीण डर गए और अपने परिवार को लेकर घरों से भागने लगे, लोग इकट्ठा हुए और हाथियों को भगाने के लिए पटाखे फोड़े गए। लेकिन हाथी बस्ती के बाहर खेत में चले गए और खेत में लगी कई एकड़ की फसल को हाथियों ने चौपट कर दिया है।

बेला बाई ने कहा हम पिछले एक वर्षों से जंगली हाथियों के तांडव से परेशान हो चुके हैं।हमारे गांव के आसपास खेतों में लगी फसल को आए दिन हाथी चौपट कर देते हैं। वन विभाग पंचनामा तैयार करता है पर मुआवजे में दी गई राशि से हमारी भरपाई सही नहीं होती है। जिससे अब हम लोगों की मांग है कि हाथियों को वन विभाग यहां से खदेड़ कर कहीं जंगल की ओर ले जाए।

राजेश सिंह ने बताया कि अचानक बीती रात्रि हाथियों का एक दल गांव आ गया था, जिसे देख ग्रामीणों में काफी डर का माहौल था, सभी ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान में पहुंचे, हाथी घरों को नुकसान ना पहुंचाएं जिसको लेकर हमने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, और पटाखे फोड़े ,जिसके बाद हाथी खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर जंगल की ओर चले गए हैं।वन विभाग की टीम भी लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है। वहीं अधिकारियों के अनुसार हाथियों का झुंड पिछले 1 साल से यहां विचरण कर रहा है। हाथी लगभग दो दर्जन से अधिक संख्या में मौजूद है।

Post a Comment

0 Comments