शहडोल। सादिक खान
शहडोल। केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में भालू का तांडव लगातार बना हुआ है, क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से भालू घूम रहा है,और रिहायशी क्षेत्र में नजर आ रहा है, जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग जानकारी के बाद मौके पर पहुंच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। भालू ने भुट्टे की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
रामप्रताप सिंह ने बताया कि बलबहरा गांव में स्थित राम मंदिर के पास भालू बीते दिनों देखा गया था, जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगा दिया,और अब गांव से लगे एक खेत में भालू आ पहुंचा, तभी खेत में मौजूद एक शख्स ने भालू के भागने की वीडीओ मोबाइल कैमरे में कैद ली है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू पिछले एक सप्ताह से लगातार गांव की ओर आ रहा है, वन विभाग को पूर्व में भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है, वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। लोगों के अनुसार भुट्टे की फसल को भालु ने काफी नुकसान पहुंचा है।
केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने कहा कि जैतपुर और केशवाही में स्थित पहाड़ में कई भालू रहते है। उसमें से कुछ भटक कर गांव की ओर भोजन और पानी के लिए आ जाते है। जो लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते है। जानकारी के बाद हमने दो टीमों को क्षेत्र में गस्ती के लिए तैनात किया है,टीम क्षेत्र में लगातार गस्ती कर रही है। और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।लगातार हम समय-समय पर मुनादी भी करवाते हैं। भालू अभी बलबहरा जंगल में चला गया है।
0 Comments