शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देवलौंद पुलिस ने नर्स से छेड़छाड़ करने मामले में चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।घटना एक सरकारी अस्पताल में हुई थी, जहां ड्यूटी में तैनात नर्स सड़क हादसे में घायल मरीजों का इलाज कर रही थी, तभी आरोपी पहुंचा और नर्स से छेड़छाड़ की , घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राजेश बैस पिता रामकरण बैस निवासी बुड़वा पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। और कुछ घंटों में ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
0 Comments