शहडोल।सादिक खान
शहडोल। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो वाहनों को पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है। सोहागपुर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से वाहनों को जप्त कर वाहन चालक एवं मालिक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोहागपुर थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने दो अलग-अलग स्थान से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते कार्यवाही कर एक मिनी ट्रक और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया की रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना मिली, और पुलिस ने धुरवार गांव से एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस के अनुसार सरफा नदी से रेत का अवैध खनन किया गया था , पुलिस देख चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया वाहन मालिक पप्पू साहू है। पुलिस ने चालक एवं मालिक पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इसी तरह मिनी ट्रक जप्त
कोटमा गांव से पुलिस ने एक मिनी ट्रक को जप्त किया है। जिसमें रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मिनी ट्रक में छतवाई से रेत लोड कर उसका परिवहन हो रहा था, तभी पुलिस ने कोटमा गांव से वाहन को जप्त किया है। वाहन मालिक फैजान है। पुलिस ने कहा कि मिनी ट्रक को खनिज के सुपुर्द कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।
0 Comments