शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्यौहारी में युवा कांग्रेस ने रेलवे सेवाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने ट्रेन संचालन में सुधार और विभिन्न मांगों को लेकर ADRM जबलपुर का ध्यान आकर्षित किया। आज ब्यौहारी रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक जबलपुर पहुंचे थे,जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने समुदाय के विकास और भलाई के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।
ज्ञापन के दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि क्षेत्र के आम जन और युवाओं को यात्रा के लिए बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि सिंगरौली से भोपाल तक और इंदौर तक रेल सेवा शुरू की जाए ताकि युवाओं को रोजगार और दवाई के लिए इंदौर जाने में सहूलियत हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने अमरावती, नागपुर और जबलपुर से सिंगरौली तक ट्रेन चलाने की मांग भी की।
ज्ञापन में अन्य प्रमुख मांगों में संतरागाछी एक्सप्रेस को ब्यौहारी स्टेशन पर रोकने, गोदावल हरिजन बस्ती के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने और प्लेटफार्म नंबर 2 में शौचालय निर्माण करने का भी उल्लेख किया गया। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके।
ज्ञापन के समय उपस्थित लोग, जैसे कि हरिशंकर कोरी, चिरौंजी लाल, जितेंद्र पटेल, सतेन्द्र त्रिपाठी और बसंत साहू ने भी अपनी आवाज उठाई और इन मांगों का समर्थन किया। उप प्रबंधक जबलपुर ने ज्ञापन को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि इन मुद्दों को शीघ्रता से सुलझाने के लिए कदम उठाए जाएं।
0 Comments