शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देवलौंद थाना क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, घटना उस समय हुई जब आरोपी सड़क हादसे में घायल हुआ और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा, जहां ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ उसने छेड़छाड़ की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सरकारी अस्पताल में तैनात एक नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश बैस पिता रामकरण सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसे मामूली चोट आई थी,जिसका उपचार कराने वह अस्पताल आया, तभी नर्स किसी दूसरे मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी, आरोपी बगल में खड़ा था, और उसने उसी समय नर्स से छेड़छाड़ की है।
घटना के बाद नर्स ने आस पास मौजूद लोगों को आवाज लगा कर बुलाया, तो आरोपी मौके से भाग निकला,घटना के बाद परिजनों को महिला नर्स ने इसकी जानकारी दी। जिस पर परिजन महिला के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई,मामले में पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद से आरोपी फरार है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया आरोपी राजेश बैस सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल उपचार कराने पहुंचा था, तब महिला नर्स किसी दूसरे मरीज का इलाज कर रही थी, उसी दौरान घटना घटी है। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।हमने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू की है।घटना के बाद से आरोपी फरार है।जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments