शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र में अब चोरी की वारदात हुई है, दो दुकानों में नाकाम रहे चोरों ने तीसरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जिसमें हजारों रुपए नगद व हजारों रुपए के किराना सामान लेकर बदमाश फरार हो गए हैं, दुकान में लगी ऊपर की सीट को काटकर अंदर घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे मार्केट में स्थित किराना दुकान में हुई है। शिकायतकर्ता मुरलीधर सेवानी ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान की सीट काट कर चोर अंदर घुसे, और नगद चार हजार के साथ कई हजार के किराना समान चोरी कर चोर फरार हो गए है। दुकान मालिक मुरलीधर ने बताया कि वह जब सुबह दुकान पहुंचे तो दुकान के भीतर नीचे पानी भरा हुआ था, जिससे उन्हें कुछ संदेह हुआ, जब वह अंदर पहुंचे तो ऊपर की सीट कटी हुई थी, और दराज खुला हुआ था, दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह पता लगा कि उनकी दुकान में चोरी की वारदात हो गई है।
दुकान मालिक के अनुसार उनकी दुकान में कई हजार के सामान की चोरी चोरों ने की है। अब वह सामानों की गिनती कर रहे हैं, कि उनकी दुकान से क्या-क्या चीज है चोरी हुई हैं। हालांकि पुलिस से मामले की शिकायत पीड़ित ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दो दुकानों में रहे नाकाम चोर
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जिस किराना दुकान में चोरी हुई है,उसके बाजू में स्थित दो दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे,जिसमें एक गोदाम एवं इलेक्ट्रिक दुकान शामिल है। जब दो दुकानों में नाकाम रहे तो उन्होंने किराना दुकान की सीट तोड़कर घटना को अंजाम दिया है।


0 Comments