Ticker

6/recent/ticker-posts

खलिहान में रखी 15 ट्राली धान जली, लाखो का नुकसान, परिवार बुझाता रहा आग,नहीं आई दमकल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मडसा गांव में एक किसान के खलिहान में लगी आग ने 150 कुंटल से अधिक धान की फसल को जला कर राख कर दिया। अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझाने पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंची,लेकिन दमकल कर्मियों ने यह कह कर मना कर दिया कि हम आपसे काफी दूर है। खलिहान में लगी आग को बुझाने किसान का पूरा परिवार घंटों तक लगा रहा, लेकिन सब कुछ जल कर खाक हो गया ।

पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के मडसा गांव के रहने वाले किसान मोहे लाल की धान की फसल खलिहान में रखी थी,जिसमें शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग ने सब कुछ जला दिया है। किसान ने बताया कि खलिहान में 15 गाड़ी धान की फसल रात में खेत से लाई गई थी, और पहले से चार गाड़ी फसल खलिहान में रखी थी। मोहे लाल ने कहा खलिहान के बगल ने हमारा घर है ।आज सुबह अचानक खलिहान से धुंआ निकलता देख हमने दौड़ लगाई और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बच सका।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की डायल 112 को दी गई थी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसान परिवार के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही।

आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसान का परिवार बच्चों समेत आग बुझाने में लगा रहा, लेकिन कुछ बच नहीं सका। मोहे लाल ने कहा दमकल वाहन को हमने सूचना दी, लेकिन दमकल कर्मियों ने कहा कि बुढ़ार में दमकल वाहन है।आने में देरी होगी, और मौके पर दमकल कर्मी नहीं आए, स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की घंटों कोशिश की, लेकिन जब तक डेढ़ सौ कुंटल से अधिक धान जलकर राख हो गई थी। किसान ने बताया कि लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है। खलिहान में गहाई के लिए फसल रखी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments