Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस ने किया ऐसा काम हर कोई कर रहा तारीफ़, पढ़े पुरी खबर,40 लाख के मोबाइल से जुड़ा मामला



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। शहडोल पुलिस ने गुम हुए 260 मोबाइल को तलाश किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस कार्य के लिए शहडोल पुलिस की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। कुछ मोबाइल मालिकों ने कहा कि हमें तो उम्मीद भी नहीं थी कि हमारा मोबाइल शायद हमें दोबारा मिल सके। लेकिन सिम निकलवाने के लिए हमने अपने पास के थाने में मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, और हम यह भूल गए थे कि पुलिस शायद हमारे गुम मोबाइल को खोज कर हमें वापस करेगी। लेकिन शहडोल पुलिस ने मोबाइल को तलाश किया और हमें दिया है।

पुलिस ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने के आवेदन मिले थे, जिस पर लगातार थाना स्टाफ के साथ साइबर की टीम गुम मोबाइलों की लोकेशन तलाश रही थी, 260 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

फोन आया और कहा ले जाए अपना मोबाइल 

 नवाब खान पिता यूसुफ खान धनपुरी के रहने वाले हैं। नवाब ने बताया कि मैं घर से बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में मेरा मोबाइल फोन गिर गया, तलाश करने पर मोबाइल का पता नहीं चला, कुछ देर तक मोबाइल चालू था, रिंग जा रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। और कुछ समय बाद मोबाइल बंद हो गया। घटना बीते माह की है। नवाब बताते हैं कि उन्होंने यह सोचा कि अब मेरा मोबाइल मुझे मिलेगा नहीं, मगर उसमें जो सिम लगी हुई है वह सब जगह रजिस्टर्ड नंबर है। सिम निकलवाने के लिए मैने धनपुरी थाने में आवेदन दिया, आवेदन में मैने अपना एक दूसरा नंबर भी लिखा और मोबाइल भूल गया। अचानक अब मेरे पास एसपी ऑफिस से फोन आया और कहा गया कि आपका गुम मोबाइल मिल गया है। आप ले जाए। नवाब बताते हैं कि यह सुनकर वह हैरान रह गए कि मेरा मोबाइल अब मुझे दोबारा मिल जाएगा और वह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से अपना मोबाइल प्राप्त किया है। 

40 लाख के मोबाइल खोज कर पुलिस ने लोगों को लौटाया

साइबर एवं थाना स्टाफ ने मिलकर 260 गुम मोबाइलों को तलाश कर उनके मालिकों तक पहुंचा है।इन मोबाइलों की कीमत लगभग 40 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। इस सफलता में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक दिलीप सिंह, साइबर टीम के सत्य प्रकाश मिश्रा, केशव धाकड़,श्रीदेवी एवं अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Post a Comment

0 Comments