Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, सात बाइक बरामद



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुढ़ार और जयसिंहनगर थाना पुलिस ने मिलकर वाहन चोरी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना और संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी गई विशेष नजर के बाद की गई।

बुढ़ार थाना पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है,जिसमें दीपक सोनी पिता बाबूलाल (34), अभिषेक सोनी पिता जगमोहन (28 ) और अरविंद सोनी पिता सोहनलाल (35), सभी निवासी पकरिया व भुतही मोहल्ला बुढ़ार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त की गईं। पूछताछ में दीपक और अभिषेक ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर अरविंद सोनी को बेचते थे।

इसके अलावा जयसिंहनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है,जिसमें बृजेश अहिरवार पिता मथुरा रैदास, निवासी ग्राम बुदरी (सीधी) और राजेश सिंह गोंड पिता बुद्धसेन सिंह गोंड, निवासी ग्राम दरैन (सीधी) को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध थे। कानूनी प्रावधानों के तहत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई वाहन चोरी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कुछ दिनों से लगातार मोटरसाइकिल की बुढार एवं जयसिंहनगर में चोरी हो रही थी, जिसको लेकर पुलिस सतर्क थी, बीते दिनों हुई मोटरसाइकिल चोरी मामले पर पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले,जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने सभी आरोपियों के नाम बताएं,जिससे पुलिस को यह सफलता हाथ लग पाई।इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका बुढार टी आई विनय सिंह गहरवार की थी।


Post a Comment

0 Comments