Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायालय गेट के सामने मिला युवक का शव, ठंड लगने से मौत की जताई जा रही आशंका, मौके पर पुलिस

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। पाली रोड में स्थित न्यायालय गेट के सामने संदिग्ध हालत में एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने शव को देखा, और पुलिस को मामले की जानकारी दी है। सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की है। वहीं लोगों का कहना है कि नशे की हालत में युवक यही सड़क किनारे सो गया होगा और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई होगी,हालांकि आधिकारिक पुष्टि डॉक्टर करेंगे।

कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यायालय गेट के सामने शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करवाई तो उसकी पहचान दीनदयाल बैगा पिता मुन्ने लाल (30) निवाशी भीमा डोंगरी जिला उमरिया थाना पाली के रूप में हुई है। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक शाम के वक्त न्यायालय गेट के सामने ही बैठा था और वह काफी नशे की हालत में था। 

वहीं मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, मृतक का भाई घटनास्थल पहुंचा है, उसने पुलिस को बताया कि दीनदयाल शराब पीने का आदी था, और वह कल दोपहर घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा, इसके बाद हमने सुबह से तलाश शुरू की, और उसकी लाश न्यायालय के सामने मिली है। पुलिस के अनुसार युवक टी-शर्ट और पैंट पहना हुआ है ।शराब के नशे में वह न्यायालय गेट के सामने ही सो गया होगा,संभावित ठंड की वजह से उसकी मौत हुई होगी, लेकिन इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी,फिलहाल पुलिस ने शव को मौके से अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही के लिए शव अस्पताल लाया है। मामले पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।



Post a Comment

0 Comments