शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बुढ़ार शहडोल हाईवे पर 4 किलोमीटर लगे लंबे जाम में दर्जनों वाहन फंसे रहे, 3 घंटे बाद यह जाम खुल पाया, मौके पर यातयात टीम नहीं पहुंची, थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।
मंगलवार की रात एन एच 43 पर दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे, इसका एक मुख्य कारण यह था कि हाईवे में स्थित बारात घर में पार्किंग नहीं होने की वजह से यह जाम की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस भी जाम में लगभग 3 घंटे तक फंसी रही, यातायात अमला जाम को खुलवाने नहीं पहुंचा, सोहागपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 4 किलोमीटर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया। जाम से वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इन दिनों शादियों का सीजन है, जगह-जगह पर जाम की स्थिति बन रही है, अब तो एन एच 43 बुढ़ार शहडोल हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। मंगलवार की रात 10 बजे से 1 बजे तक शहडोल बुढार हाईवे पर 4 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, इस जाम में वाहन रेंगते रेंगते 3 घंटे बाद जाम से निकाल पाए।
हाईवे में स्थित बारात घर
बुढ़ार शहडोल हाईवे पर पृथ्वीराज पैलेस,यश पैलेस,ग्रीन गार्डन, न्यू यश पैलेस जैसे बड़े बारात घर स्थित है। एन एच 43 पर केवल कुंदन किंग ऐसा बारात घर है, जहां पार्किंग की व्यवस्था है। बाकी इन सभी बारात घरों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग हाईवे के किनारे अपना वाहन खड़ा कर शादी कार्यक्रम में शामिल हो जाते हैं। जिससे यह जाम की स्थिति निर्मित हुई,खास कर पृथ्वीराज पैलेस जाम का मुख्य कारण बना, शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों ने हाईवे के किनारे ही अपने वाहन खड़े कर दिए थे,जिससे 3 घंटे तक शहडोल बुढार हाईवे में जाम लगा रहा।
हाईवे के किनारे स्थित है मेडिकल कॉलेज
इस जाम में आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस फंसी रहीएक एंबुलेंस चालक ने बताया वह अनूपपुर से गर्भवती महिला को रेफर लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।लेकिन बघेल ढाबा से किया शोरूम तक लंबा जाम लग रहा,3 घंटे तक गर्भवती महिला एंबुलेंस में तड़पती रही, पुलिस मौके पर पहुंची और तब कही जाम खुल पाया। यह एन एच 43 कटनी से गुमला को जोड़ता है।
यातायात थाना प्रभारी संजय जायसवाल बुढ़ार में ही अपना निवास बनाए हुए हैं। और वह शाम होते ही मुख्यालय छोड़कर बुढार पहुंच जाते हैं।रात में जाम की जानकारी लगने के बाद भी यातायात की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, हालांकि यातायात थाने में बल की काफी कमी है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे को जब जाम की जानकारी लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत कर जाम को खुलवाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि हाईवे के किनारे स्थित बारात घरों में शादियां थी जिसकी वजह से यह जाम लगा था।


0 Comments