शहडोल। सादिक खान
शहडोल।शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में अचानक बीती रात उस समय हड़कम मच गया जब एक यात्री का हाथ बोतल क्रेस मशीन में फंस गया, 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मशीन को कटर से कटवाया गया,तब कहीं जाकर यात्री की जान बच पाई,लेकिन उसका हाथ का पंजा कटवाना पड़ा। रेस्क्यू के दौरान आरपीएफ प्रभारी एवं जीआरपी का दल एवं रेलवे के डॉक्टर मौजूद रहे।
आरपीएफ ने बताया कि उमरिया जिले के मानपुर का रहने वाला सत्यम गुप्ता 25 वर्ष शहडोल से महेंद्रगढ़ जाने के लिए रीवा चिरमिरी से यात्रा करने के लिए उसने शहडोल रेलवे स्टेशन से महेंद्रगढ़ तक की टिकट ली थी। और वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था,तभी वह अपने हाथ में एक बोतल रखा हुआ था,जिसे उसने क्रेस मशीन में डाला होगा, इस दौरान उसका हाथ उस मशीन में अंदर फस गया। आरपीएफ के अनुसार सत्यम नशे में था। घटना के बाद उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद आसपास खड़े यात्री मौके पर पहुंचे और सत्यम के हाथ को मशीन से निकालने की कोशिश की गई। लेकिन लोगों की कोशिश नाकाम रही।
रात्रि में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे पुलिस के जवान गस्त कर रहे थे ।यात्रियों ने इसकी जानकारी रेलवे के पुलिस कर्मियों को दी, जिसके बाद आर पी एफ थाना प्रभारी वी के तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे के टेक्निकल स्टाफ को भी बुलाया गया। मशीन को चाबी से खोला गया, लेकिन सत्यम का हाथ का पंजा मशीन में चकनाचूर हो गया था। जिसे निकलना नामुमकिन था, टेक्निकल स्टाफ ने मशीन को कटर से काट कर यात्री की जान बचाई है।इस रेस्क्यू में लगभग तीन घंटे का समय लगा,इस दौरान रेलवे के डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहे।
कटर मशीन से बोतल क्रेस मशीन को काट कर सत्यम का हाथ निकल कर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आर पी एफ थाना प्रभारी ने कहा मेडिकल कॉलेज में यात्री को भर्ती कराया गया, जहां उसके हाथ के एक पंजे को डॉक्टरो ने काट दिया है।


0 Comments