शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी गांव की बस्ती और बाजार क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से भालू की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लगभग हर रात भालू के गांव की बस्ती तक पहुंचने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भालू की मौजूदगी की लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद अब वन विभाग ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
वन विभाग द्वारा भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें दिन, शाम और विशेष रूप से रात के समय रसमोहनी बस्ती और बाजार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। रात के वक्त चार से अधिक वनकर्मी लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बीती रात भी भालू गांव की बस्ती के बीच दिखाई दिया। स्थिति को भांपते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल सरकारी वाहन की लाइट और सायरन का उपयोग कर भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया। जानकारी के अनुसार, यह छठवीं बार है जब भालू रात के समय बस्ती के पास देखा गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह में भालू दो बार एक किराना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले भालू एक पिकअप वाहन में लोड कुरकुरे खाते हुए भी नजर आया था। सुबह सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, जिसके बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
जैतपुर प्रभारी रेंजर जसवंत (आईएफएस) ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दल का गठन किया गया है और भालू पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को भालू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। साथ ही आसपास के गांवों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक निगरानी और गश्ती अभियान जारी रहेगा।अभी हाल में ही ग्रामीणों से बात करने डी एफ ओ के साथ प्रभारी रेंजर भी पहुंचे थे और ग्रामीणों से बात की है।


0 Comments