Ticker

6/recent/ticker-posts

मरजाद गांव में ट्रैक्टर पलटा, इंजन के नीचे दबने से नाबालिग चालक की मौत

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र के मरजाद गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पलटने से नाबालिग चालक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन मालिक व अन्य लोगों ने घायल को तत्काल उपचार के लिए बुढार अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मरजाद गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक इंजन के नीचे दब गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के इंजन को सीधा कर किसी तरह आकाश कोल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान आकाश कोल के रूप में हुई है, जिसे नाबालिग बताया जा रहा है।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर अवैध परिवहन के कार्य में लगा था।

वहीं बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि ट्रैक्टर का इंजन पलटने से चालक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर कहां से कहां ले जाया जा रहा था इसका खुलासा जांच में होगा।

Post a Comment

0 Comments