Ticker

6/recent/ticker-posts

एक माह में मिली राहत, शहीद आरक्षक के पुत्र को मिली नौकरी, एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात व्यवस्था संभालने के दौरान एक बस की चपेट में आने से आरक्षक महेश प्रसाद पाठक की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस विभाग ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके परिवार को बड़ा सहारा प्रदान किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दिवंगत आरक्षक के पुत्र सचिन पाठक को आरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा।

डेढ़ माह में मिल गईं नियुक्ति 

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह नियुक्ति पत्र मंगलवार को प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि कोतवाली शहडोल में पदस्थ आरक्षक स्व. महेश प्रसाद पाठक की गत वर्ष 7 दिसंबर 2025 को बस स्टैंड शहडोल में ड्यूटी के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई थी। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।घटना ऐसे हुई जब आरक्षक अवस्थित यातायात को व्यवस्थित कर रहे थे तभी तेज रफ्तार बस में उन्हें कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी।

परिवार को मिला बड़ा सहारा 

पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनके पुत्र सचिन पाठक, निवासी ग्राम सथिनी, तहसील सिरमौर, जिला रीवा को आरक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। नियुक्ति पत्र सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने सचिन पाठक को जीवन और सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी दिए। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य परिवार के जीविकोपार्जन में सहयोग करना है। 

ईमानदारी का रखना ध्यान 

उन्होंने यह भी समझाइश दी कि किसी के बहकावे में न आएं, किसी भी प्रकार के गलत कार्यों से दूर रहें और पुलिस विभाग में मिली जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments