शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिले भर में खनन माफियाओं के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत केशवाही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई करते हुए ग्राम मझौली में स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ट्रैक्टर चालक झनका बैगा पिता राजबहोर बैगा (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम झिरिया एवं वाहन स्वामी हरिहर पटेल, निवासी ग्राम मझौली के विरुद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक राजभान सिंह, आरक्षक जितेंद्र राठौर एवं आरक्षक उमेश राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

0 Comments