शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पंडित शंभू नाथ शुक्ला विश्वविद्याल छात्रों को लेने जा रही कॉलेज की बस में अचानक आग लग गई,आग लगते ही चालक व परिचालक एवं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही की घटना के समय बस में छात्र नहीं थे। शनिवार की सुबह रोज की तरह पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्याल के छात्रों को लेने के लिए कॉलेज की बस रवाना हुई । तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के नीचे जैसे ही बस पहुंची तभी बस की इंजन में अचानक धुआ निकलने लगा । जिसे देख सड़क पर मौजूद लोगों ने चालक को इशारे कर घटना की जानकारी दी। चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को तत्काल ब्रेक लगाकर रोका और देखा तो इंजन से काफी धुआं निकल रहा था, चालक परिचालक ने बस में रखे फायर सेफ्टी यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया वहीं मौजूद लोग भी वहां पहुंच गए तब तक धुआं आग में बदल गया। आग की लपेट तेज होने लगी ,लोगों ने कुछ मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया। घटना जहां घटी वह रेलवे अंडर ब्रिज है । जहां से यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, मौके की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार की सुबह कॉलेज की बस में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे आग लगने की जानकारी लगी थी मौके पर पहुंचने के पहले ही चालक परिचालक एवं मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया था आग जब लगी तो बस में कोई छात्र मौजूद नहीं था बस क्रमांक एमपी 18 पी 0571 में आग लगने की घटना हुई थी।
0 Comments