Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगल में भटक रहा हाथी लगातार मचा रहा उत्पाद ,फिर एक घर को किया तबाह

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। दस दिन पहले अनूपपुर जिले से खदेडे गए हाथियों में एक हाथी शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र से जिले के सीमा पर प्रवेश कर उत्पात मचा रहा है । एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद कई किसानों की खड़ी फसलों को हाथी ने नुकसान पहुंचा है। अब लोगो के घरों को तबाह करता यह हाथी आगे की ओर बढ़ता जा रहा है।दो दिनों पहले ही गोहपारू वन परिक्षेत्र के अमझोर में एक घर को हाथी ने तबाह कर खनोधी वन परिक्षेत्र के सल्दा गांव में रविवार की तड़के पहुंचा जहां भगवान दास सिंह के घर को हाथी ने नष्ट कर दिया है। आक्रोशित हाथी अपने साथियों की तलाश में भटक रहा है । वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में दिन रात एलाउंसमेंट कर आसपास के गांव के लोगों को सूचित कर रहे हैं। कि हाथी का मूवमेंट बना हुआ है । लोगो को पक्के मकान की छतों पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। एवं चरवाहों को भी सूचित किया जा रहा कि जंगलों में मवेशियों को लेकर ना जाएं हाथी का मूमेंट लगातार बना हुआ है। अमझोर की घटना के बाद ग्रामीण काफी नाराज दिखाई दिए । वन विभाग के खिलाफ लाम बंद होते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। अब खनोधी वन परिक्षेत्र के सल्दा गांव में हाथी ने एक घर को नष्ट कर दिया है। और कई खेतों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी भोपाल तक पहुंचाई गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू टीम पहुंची थी लगातार हाथी के मूवमेंट पर वन अमला नजर बनाए हुए।

Post a Comment

0 Comments