Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बिना प्राथमिक उपचार के ही कर दिया रेफर

 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल । जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराती जा रही है। यहां ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लगातार मरीजों को बिना देखे ही रेफर कर रहे हैं। सड़क हादसे का शिकार एक युवक 90 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए पहुंचा, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बिना प्राथमिक उपचार किए बगैर ही उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल युवक के कान से खून निकल रहा था। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बिना प्राथमिक उपचार किए बगैर ही उसे मेडिकल कॉलेज रिफर किया। मेडिकल कॉलेज में घायल युवक जब पहुंचा तो उसे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भर्ती कर उसका प्राथमिक उपचार किया, कान से खून निकलने से युवक को सिटी स्कैन कराने के लिए कहा गया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की सुविधा न होने की वजह से घायल युवक के परिजन दोबारा जिला अस्पताल ले कर पहुंचे और सिटी स्कैन करा कर फिर मेडिकल कॉलेज में लाकर घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।ब्यौहारी क्षेत्र में चल रहे रेलवे के विस्तारीकरण में कार्यरत बिहार समस्तीपुर निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार नामक युवक सड़क हादसे घायल हुआ था। परिजनों का आरोप है कि यदि जिला अस्पताल में पहले ही परीक्षण के बाद प्राथमिक उपचार किया जाता और सीटी स्केन करा लिया जाता तो परेशानी न होती। जिला चिकित्सालय के सिविज सर्जन डॉ. जीएस परिहार का कहना था कि यदि ड्यूटी डॉक्टर ने बिना देखे ही रेफर किया है तो मैं जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा।

Post a Comment

0 Comments