Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्मी मैन के घर हुई चोरी के 16 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, पत्नी ने थाने पहुंच दी थी सूचना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अमलाई पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, आर्मी मैन के घर हुई चोरी मामले पर पुलिस 16 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची है। और ना ही पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है, आर्मी मैन की पत्नी ने थाने पहुंच पुलिस को जानकारी दी, लेकिन मौके पर 16 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची । जिससे अमलाई पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम देते हुए लाखों के गहने एवं नगद ले कर फरार हो गए है।

अमलाई थाना क्षेत्र के बिछाया गांव की रहने वाली महिला शकुंतला सिंह (बेबी)ने बताया कि बुधवार सुबह 11:00 बजे वह अपने पुत्र के साथ घर के पास स्थित अपने खेत में रोपा लगवाने गई थी,जब बुधवार शाम 6:00 बजे वह वापस घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, और ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था।अंदर जाकर जब शकुंतला ने देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर के अंदर रखी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। महिला के अनुसार अमलारी में रखे नगद 25 हजार एवं तीन लाख से अधिक के गहने चोरी हो गए है।

शकुंतला सिंह का कहना है कि पति आर्मी मैन है और देश की सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात है। महिला अपने पुत्र के साथ घर में रहती है। खेत जाते समय महिला ने घर के दरवाजे में ताला लगाया था , लेकिन शाम को जब वह लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था,और घर के अंदर चोरी की वारदात हो चुकी थी। घटना देखने के बाद आस पड़ोस के लोगों को महिला ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों के साथ महिला अमलाई थाने बुधवार रात 8:00 बजे पहुंची, थाने में महिला से एक आवेदन में शिकायत ले ली गई ।और पुलिस ने कहा कि मौके पर हम पहुंचते हैं,आप चलिए, गुरुवार सुबह 12:00 बजे तक थाने से पुलिसकर्मी घटना स्थल नहीं पहुंचे थे,जिससे महिला काफी दुखी है। शकुंतला का कहना है कि मेरे पति देश की सेवा के लिए तैनात है और मेरे घर हुई चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। जब हमारे साथ ऐसा हुआ तो अन्य लोगों के साथ पता नहीं क्या होता होगा, महिला का कहना है की चोरी के मामले पर पुलिस ने अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं की और ना मौके पर पुलिस पहुंची।

वही जब इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का हम इंतजार कर रहे थे, वह अभी पहुंचे हैं ,हम टीम रवाना कर रहे हैं। शिकायत जांच के बाद एफ आई आर दर्ज की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments