शहडोल। सादिक खान
शहडोल । बारिश के मौसम ने शहडोल के मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग को बेहद कठिन बना दिया है। कीचड़ और जाम की समस्या ने न केवल मरीजों, बल्कि डॉक्टरों और चिकित्सकीय स्टाफ के लिए भी अस्पताल पहुंचना मुश्किल कर दिया है। कांटा घर के पास भारी वाहनों की आवाजाही से यह मार्ग और भी संकरा हो गया है, जिससे कई बार गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा पा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित कांटा घर में 24 घंटे भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके कारण मार्ग पर कीचड़ और गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कांटा घर संचालक ने सड़क से सटा कर निर्माण कर लिया है, जिससे मार्ग और भी सकरा हो गया है। लोगो ने कहा हमारे लिए अस्पताल पहुंचना अब एक बड़ी चुनौती बन गई है। कभी-कभी तो जाम में फंसने के कारण मरीजों की जान को खतरा तक हो जाता है, कीचड़ से शनि सड़क पर लंबा जाम लग रहा है।
हाल ही में सड़क किनारे गैस पाइपलाइन वालों द्वारा किए गए गड्ढे ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। भारी ट्रकों का मार्ग पर फंस जाना और दिन में तीन से चार बार लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। एंबुलेंस भी जाम में फंसकर मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पा रही हैं। इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोग कुछ भी करने से कतरा रहे हैं, जबकि मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है
।
0 Comments